भिवंडी (महाराष्ट्र) :नेशनल इंग्लिश स्कूल और जूनियर कॉलेज में हमारे प्रेरणा स्त्रोत प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार वितरण शिक्षिका विषाखा सोनवणे की अध्यक्षता तथा प्रमुख अतिथि विजय सोनवणे, अनिल कुमार चौहान, शिक्षिका ममता चौहान, सुजाता, रेणू सिंह, तथा हमारे प्रेरणा स्रोत के लेखक तथा महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षक राजकुमार रामलखन यादव के उपस्थिती में संपन्न हुआ। 
            इस प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक कक्षा छठी का विद्‌यार्थी दीपक धर्मेन्द्र मौर्य ,द्वितीय क्रमांक कक्षा नौवी की छात्रा तंद्रा तपन नस्कर तथा तृतीय क्रमांक कक्षा सातवीं की छात्रा अंशिका कमलेश निषाद को प्राप्त हुआ जिन्हे प्रमाण पत्र के साथ स्मृती चिन्ह प्रदान किया गया। अन्य सभी विद्‌यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले थे। मान्यवरों ने प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए स्पर्धा परीक्षा में सतत भाग लेते रहने के लिए छात्रा कों प्रेरणा देते हुए यादव सर की प्रशंसा की। शिक्षिका सुजाता ने छात्राओं को भाषण देने की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top