जौनपुर: सूटकेस में मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी

शिव कुमार प्रजापति 
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसिज चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाले में संदिग्ध हालात में एक सूटकेस मिला। स्थानीय लोगों ने जब सूटकेस खोला तो अंदर एक महिला का शव देखकर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शव से निकल रही दुर्गंध से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले पर एसपी ने बताया, "महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। सभी एंगल से जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके।"

फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में भरकर नाले में फेंका गया होगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top