रिपोर्ट विष्णु शर्मा
गैंगेस्टर एक्ट में फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 82 की। नोटिस किया चस्पाफूलपुर आज़मगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडियार ग्राम निवासी कलीम पुत्र जहीर जो।मुकदमा नम्बर 299।22 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था ।जिसमे हाजिर ना होने पर पुलिस द्वारा 82 की।नोटिस घर के बाहर चस्पा किया ग्रामीणों को।पढ़कर कर सुनाया गया और परिजन को भी अवगत कराया गया ।इस कार्यवाही में सब इसेक्टर दयानन्द पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें