आइए समझते हैं।
महाकुंभ मेले को वैसे तो अलग-अलग एक से लेकर 25 सेक्टर में विभाजित किया गया है संपूर्ण महाकुंभ मेला को
तो लिए आपको सेक्टर नंबर 1 से मेला भ्रमण कराना शुरू करते हैं।
महाकुंभ मेले के सेक्टर नंबर 1 में क्या-क्या है?
महाकुंभ मेले की शुरुआत सेक्टर नंबर 1 से होती है और सेक्टर नंबर 1 एक प्रकार से मुख्य मेला क्षेत्र भी है और यही से संगम जाने का मुख्य मार्ग भी है।
सेक्टर नंबर 1 मतलब (परेड ग्राउंड) यहां अमीरों और मिडिल क्लास वाले सब लोगों के लिए रात्रि रुकने और घूमने का पूरा प्रबंध है।
मेला घूमने के दौरान आपको सबसे अधिक चिंता रहती है रात में रात्रि विश्राम की तो रात्रि विश्राम के लिए यहां जन आश्रय स्थल बनाए गए हैं। जहां मात्र ₹100 देकर आप रात्रि विश्राम कर सकते हैं। स्त्री पुरुष सबके लिए अलग-अलग व्यवस्था है स्त्रियों के लिए चेंजिंग रूम भी।
अब रहने का इंतजाम हो गया अब आपको चिंता होगी खाना कहां खाएंगे तो भोजन की चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि यही जन आश्रय के बगल में 24 घंटे चलने वाला भव्य भंडारा ओम नमः शिवाय संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है जहां आप बैठकर बड़े ही प्रेम भाव से भंडारे का आनंद ले सकते हैं। अब मेले में आए हैं तो घूमने का भी मन होगा क्योंकि यहां सिर्फ खाने और रहने तो आए नहीं।
भक्ति,मनोरंजन,प्रदर्शनी, बेहतरीन सेल्फी पॉइंट, आदि का है खूबसूरत संगम...
भक्ति कि बात करे तो मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रभु श्री राम के अयोध्या धाम मंदिर का प्रतिरूप सेक्टर नंबर 1 में बनाया गया है जहां आप लोग 22 जनवरी से प्रभु श्री राम के अयोध्या मंदिर जैसे सजे पंडाल और पंडाल के अंदर गर्भ गृह में वास्तविक अयोध्या जैसी मूर्ति भी स्थापित की जाएगी..
इसी के पास इस मिले सभी प्रमुख मेलों के आकर्षण का केंद्र रहने वाले विशालकाय झूले, जो कि इस बार तीन चार बड़े-बड़े लगाए गए हैं। छोटे बच्चों के लिए स्पेशल एक्टिविटीज एवं छोटे प्यारे प्यारे झूले ट्रेन आदि है।
हैंगिंग चैलेंज, भूत बंगला, हॉरर शो, जादू खाने-पीने के कई स्टॉल इसी झूले वाले एरिया में मिल जाएंगे।
कई सारे भव्य पंडाल और भी हैं जैसे नमामि गंगे का भव्य पंडाल वन जिला वन प्रोडक्ट का भव्य पंडाल जहां कई ढेर सारी खरीददारी कर सकते हैं एवं सजावट की चीज भी ले सकते हैं।
खादी ग्राम उद्योग का भी पंडाल सजाया गया है।
मनोरंजन वाला पंडाल जो सेक्टर नंबर एक के सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहने वाला है क्योंकि यहां पर देशभर के कई जाने-माने कलाकार अपनी लाइव प्रस्तुति देने आ रहे हैं जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है और यह मेला समापन तक जारी रहेगा यहां आप सबके चाहते कुमार विश्वास भी दो दिन अपनी प्रस्तुति देंगे।
और एक बड़ी सुविधा आपको मिलने वाली है इसी सेक्टर नंबर एक में आपको लाकर की सुविधा मिल जाएगी वह भी बिल्कुल फ्री तो आप अपना बैग वहां रखकर मेले में बड़ी आसानी से अपने सीमित सीमित चीजों के साथ मेले का भ्रमण कर पाएंगे।
इसी के पास में आप महाकुंभ में हो रहे लेजर शो का भी आनंद उठा पाएंगे जो की बगल में ही पड़ता है नए ब्रिज के नीचे से थोड़ा आगे जाने पर कालीघाट पर लेजर शो आयोजित हो रहा है।
इस प्रकार से देखा जाए तो सेक्टर नंबर 1 में बहुत कुछ है घूमने को देखने को सुनने को समझने को
आप सिर्फ एक दिन के लिए महाकुंभ मेला घूमने आ रहे हैं तो सेक्टर नंबर 1 में आपके संपूर्ण मेले वाली फीलिंग आ जाएगी और हाईलाइट चीज आप यहीं पर देख पाएंगे।
कुल मिलाकर कहें तो सेक्टर नंबर 1 में भंडारा है रहने की व्यवस्था है मनोरंजन के लिए गंगा पंडाल है जहां दुनिया भर के बेहतरीन कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं साथ में सेल्फी खींचने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी इसी पंडाल में मिल जाएगा और वही नमाम गैंग का खूबसूरत पंडाल यहां भी आपको सेल्फी खींचने के लिए बेहतरीन तीन सेल्फी प्वाइंट साथ में किताब पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए रीडिंग लान भी बनाया गया है वहां किताब खरीद सकते हैं और पढ़ सकते हैं।
साथ में आप रिल बनाने के शौकीन है तो आपको वन जिला वन प्रोडक्ट वाले पंडाल में जाना चाहिए वहां पर मुफ्त में चारों तरफ घूमने वाला एक रिल पॉइंट लगाया गया है जो की बिल्कुल फ्री है।
तो इस प्रकार आप सेक्टर नंबर 1 में खूब सारा फन कर सकते हैं। सारी चीज से अत्यधिक अमीर लोगों के लिए भी है बस उनके रहने के स्थान को थोड़ा vip बनाया गया है तो अगर आप टेंट सिटी बुक कर रहे हैं तो इस सेक्टर नंबर 1 के पास की SANGAM TENT COLONY
टेंट सिटी बुक करे आपके लिए सबसे सही और सटीक होगा यह।
यहां ठहरने पर आप नजदीक में ही मुख्य संगम क्षेत्र और मुख्य मेला क्षेत्र में भी रहने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे साथ में नजदीक में संगम होने के कारण आप चाहेंगे तो सुबह और शाम दोनों टाइम डुबकी लगा पाएंगे साथ में बधवा के लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के अक्षयवट,मनकामेश्वर मंदिर ,नए नैनी ब्रिज पर सेल्फी साथ में कालीघाट पर लेजर शो का आनंद ले पाएंगे वहीं बगल में बोर्ड क्लब के पास निषाद राज क्रूज का भी मजा ले पाएंगे वहीं बगल में है।
जानकारी अच्छी लगी हो तो औरों तक भी शेयर करें कृपया कॉपी करने वाले क्रेडिट जरूर दें 😍🙏
बाकी इसी तरह से आपको संपूर्ण 25 सेक्टर की अपडेट दे दी जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें