रिपोर्ट विष्णु शर्मा 
पूर्व में हुई गौ हत्या पर क्या बोले हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता 
आजमगढ / मिर्जापुर 
स्थानीय विकास खंड मिर्जापुर के दुर्वासा गौशाला में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पशु को ठंड से बचाने का प्रयास में बोरे का वितरण किया गया
 वहीं पूर्व में हुई गौहत्या में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा बताया गया पूर्व में हुई गौहत्या की घटना के आधार पर हम लोगों ने विरोध किया तथा तत्काल जांच हुई जो भी घटना हुई थी उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हुई 
हम लोग आज दुर्वासा के अस्थाई गोशाला मे पशु को ठंड से बचने के लिए बोरे की व्यवस्था किए तथा गो तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे है !
टैग न होने से कुछ पदाधिकारी नाराजगी व्यक्त किए कि गौ को टैगिंग न होने से तस्करी हो सकता है ! मंडल महामंत्री तथा गौशाला कर्मचारी में विवाद होने की संभावना बढ़ गई थी तत्काल मौजूद 
लोगों ने शांत कराया 
वहीं कुछ पशुओं को टैगिंग न होने पर सेक्रेट्री संतोष यादव द्वारा बताया गया कि कुछ पशु अभी कल देर शाम को आए हैं और उनको आज तत्काल टैगिंग करा दिया जायेगा उसी कड़ी में पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल- अगर प्रति जानवर 75 रुपये का भुगतान होता है तो कितना पैसा बचाते हैं गौशाला संचालक व अधिकारी सेक्रेटरी द्वारा बिना कुछ बताये कुर्सी छोड़ पीछे भाग खड़े हुए
मौके पर BJP मंडल अध्यक्ष नीरज गिरी 
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिक सिंह जिला प्रतिनिधि सत्यनारायण भारती मंडल महामंत्री रवीन्द्र सिंह 
मंडल उपाध्यक्ष बलराम तिवारी 
तथा
विश्व हिन्दू परिषद जिला संयोजक 
प्रशांत सिंह रूपेश यादव ग्राम प्रधान दुर्वासा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

 
Top