प्रयागराज । अब से गाड़ियों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर सीधे चालान कर दिया जाएगा। इसकी जांच के लिए प्रयागराज में चार टीमें गठित कर दी गई है। दो टीमें शहर और एक-एक टीम गंगापार और यमुनापार में जांच करेगी।
ARTO (प्रशासन) राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए चार टीमें गठित कर दी गई है। ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा जिन पर अभी भी पुराने नंबर प्लेट लगे हुए हैं। पहली बार में 5 हजार रुपए का चालान किया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का चालान कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील किया है कि वह वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगवा लें।
संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अब सख्ती की जा रही है। पूरे जनपद की बात की जाए तो यहां 15 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं, जिसमें 6.90 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुके हैं लेकिन 8 लाख से ज्यादा ऐसे वाहन हैं जिन पर पुराने नंबर प्लेट लगे हुए हैं। शत प्रतिशत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए विभाग की ओर से कई बार अभियान भी चलाया गया लेकिन लक्ष्य नहीं हासिल हो सका।
रिपोर्ट पूनम चौरसिया
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें