रिपोर्ट नसीम खान ब्यूरो गाज़ीपुर
बच्चों का उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है
सेवराई। स्थानीय क्षेत्र के दो बच्चों का उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ और गोरखपुर प्रवेश सत्र 2025-26 (कक्षा ६) के कठिन परीक्षा का परिणाम बीते दिनांक 12 जनवरी को जारी हुआ है जिसमें राफेल एकेडमी गहमर के दो बच्चे आर्यवीर सिंह और अब्दुल रहमान ने सफलता अर्जित की। बताते चले कि इस परीक्षा में कुल 80 सीट के लिए 3 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था । ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए स्थापित राफेल एकेडमी द्वारा एक शानदार पहल है जो ग्रामीण बच्चो को उच्च स्तरीय शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध करा रहा है। जहां से ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी उम्दा परिणाम दे रहे है और टॉप स्कूल में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर रहे। बच्चों की इस उपलब्धि से एकेडमिक डायरेक्टर कुणाल सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें