संवाद सूत्र गहमर (गाजीपुर) । हौसला बुलंद चोरों ने दस दिनो के अंदर एक मंदिर से दूसरी चोरी करके गहमर पुलिस को आईना दिखा दिए।गहमर के एक प्राचीन मंदिर वरशाल ब्रम्ह के प्रांगण से 51 किलो का पीतल का घंटा बीती रात चोरों ने चुरा लिया। साथ ही साथ मंदिर परिसर में लगे छः सीसीटीवी कैमरे में से दो को तोड़ दिए तथा एक कैमरा ले भागे। जानकारी के अनुसार कल रात मंदिर के पुजारी चंदन उपाध्याय आरती श्रींगार करने के बाद मंदिर को चारों तरफ से देख सून कर घर चले आये थे। रात में किसी समय चोरों ने घंटा खोल कर ले भागे। सुबह पुजारी चंदन उपाध्याय रोज की तरह साढ़े चार बजे जब मंदिर पर आए तो घंटा न देखकर अपने स्तर से इधर उधर देखने के बाद लोगों को बताया और 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में गहमर कोतवाल एस नागर से पूछने पर उन्होंने कहा मंदिर के पुजारी चंदन उपाध्याय ने घंटा चोरी की तहरीर दिया है। आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा। ज्ञात हो कि अभी दस दिन पहले गहमर के मनभद्र बाबा शिव मंदिर में भी चोरी हुई थी। जिसमें अभी तक चोरों का कोई सुराग तक नहीं मिला है।तब तक इस मंदिर में चोरी हो गई।
रिपोर्ट नसीम खान जिला ब्यूरो गाज़ीपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें