संतों का जीवन अपने लिए नहीं अपितु दूसरों को जीवंत करने के लिए होता है! महाकुम्भ 2025 में मुझे अद्भुत और अद्वितीय संत देखने को मिले! इनमे से प्रमुख संत दंदरौआ सरकार जी महाराज और जापान से आई संत पायलट बाबा की पत्नी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे ! दंदरौआ जी महाराज डॉक्टर हनुमान के नाम से प्रसिद्द हैं! डॉक्टर हनुमान का मंदिर मध्य प्रदेश में भिंड के आगे पड़ता है! दंदरौआ जी महाराज के आशीर्वाद से सभी बिमारियों का नाश होता है और साक्षात् बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है ! मैंने महाकुम्भ 2025 में इन दोनों संतो का आशीर्वाद लिया और अनुभव किया कि वाकई में इन संतो के पास ईश्वर का वास होता है! मैंने दंदरौआ जी महाराज का इंटरव्यू भी लिया जिसमे उन्होंने डॉक्टर हनुमान को सखी रूप में बताया और बड़ी से बड़ी बिमारी को दूर करने में सहायक हैं ! ये सभी संत ज्ञान बाट रहे हैं न की बेच रहे हैं !

लेखक 
डॉ शंकर सुवन सिंह 
वरिष्ठ स्तम्भकार एवं विचारक 
प्रयागराज उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

 
Top