ब्रेकिंग न्यूज
अमेठी
🅰️✍️अमेठी - अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिशन जिला कार्यकारिणी द्वारा शुभकामना चाय का आयोजन किया गया।
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर नववर्ष पर
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी अमेठी की तरफ से नव वर्ष के अवसर पर शुभकामना चाय का आयोजन ककवा रोड ओवर ब्रिज पर जिला कार्यालय के सामने किया गया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद सोनी ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए एसोसिएशन द्वारा लोगों को चाय पिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। जिला महामंत्री अंकेश अग्रवाल ने कहा कि मानवता के लिए आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत यादव बागी ने कहा कि सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान जरूर दें। इस अवसर पर जिला कल्याण सचिव सत्यनारायण बरनवाल ने सभी सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन जिला उपाध्यक्ष भरत सोनी ने किया और लोगों से अपील की कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
चाय वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद सोनी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत यादव, भरत सोनी जिला उपाध्यक्ष,जिला महामंत्री अंकेश अग्रवाल,जिला कल्याण सचिव सत्य नारायण बरनवाल,
जिला संगठन सचिव रामकृष्ण कसौधन , तहसील संगठन सचिव सत्य नारायण कसौधन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें