रिपोर्ट विष्णु शर्मा
विद्युत विभाग के फूलपुर उपखंड के 123 उपभोक्ताओं के घरों में छाया रहेगा अंधेरा विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एक मुश्त समझौता अभियान में 123 ग्राहकों का कनेक्शन काटा गया
स्थानीय विद्युत उपखंड कार्यालय फूलपुर द्वारा बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छुट अभियान में मंगलवार को 96 लोगों ने अपना एक मुश्त समझौता कराया जिनकी वसूली लगभग 563000 हुई 96 उपभोक्ताओं की बकाया राशि लगभग 25 लाख है इस उपखंड में लगभग 88 गाँव से अधिक व 01 नगर पंचायत आते हैं
उपखंड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में मुंडियार गांव में कैंप लगाया गया था
अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा उपखंड कार्यालय पर विद्युत सखियों के साथ कैंप लगाकर एक मुश्त समझौता का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है! लगातार कटते कनेक्शन से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है!
उपखंड अधिकारी भूप सिंह
द्वारा बताया गया कि 15 जनवरी तक विशेष अधिक छुट अभियान चलेगा समझौते का आखिरी 31 जनवरी 2025 तक रहेगा
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें