और जल ही जीवन है यहां पर सेल्फी लेते समय सिर्फ सेल्फी ही ना ले बल्कि इसे अपने जीवन में चरितार्थ भी करें
सेक्टर नंबर 1 में लगा नमामि गंगे पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
सेक्टर नंबर 1 में लगा नमामि गंगे पंडाल बहुत ही आकर्षित करेगा आपको पंडाल में घुसते ही द्वार पर आपको सेल्फी प्वाइंट मिलेगा जिसमें एक भारत के नक्शे का सेल्फी पॉइंट है •एक जल ही जीवन है का सेल्फी प्वाइंट साथ में जैसे ही आप पंडाल में प्रवेश करेंगे अगल-बगल दो बड़े-बड़े एलइडी पैनल लगे हैं और उसे पर चलने वाला वीडियो स्वच्छ निर्मल गंगा जी का वहां पर खड़े होकर फोटो खींचना और उसे देखना सच में बेहद ही आकर्षक लगता है और जैसे ही अंदर प्रवेश करेंगे आपको आदियोगी शिव की जटा से गंगा किस तरह से निकली है उसका प्रतिरूप बनाया गया है इसी के बगल में अगर आप पुस्तक प्रेमी है तो पुस्तक पढ़ने के लिए रीडिंग लान भी बनाया गया है जहां आप पुस्तक बैठकर निशुल्क पढ़ सकते हैं अगर स्वेच्छा हो तो खरीद भी सकते हैं साथ में और भी कई दुर्लभ जलीय जीव खासतौर से जो गंगा में पाए जाते हैं उनको देख सकते हैं जिनका uno द्वारा जारी रेट लिस्ट में नाम है साथ में गंगा का पारिस्थितिकी तंत्र बड़ी ही सूक्ष्मता के साथ बड़े से पोस्ट में दर्शाया गया है तो आप गंगा नदी कहां से निकलती है और गंगा नदी के किनारे कौन-कौन से शहर हैं उसकी बेसिक जानकारी साथ में ढेर सारी पुस्तक आपको मिल जाएंगे साथ में आपको कई दुर्लभ पौधे या जंगली पौधे जिसको आर्मी द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया है आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। और साथ ही महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है तो आप सेल्फी लीजिए और मुस्कुराते हुए नमामि गंगे के पंडाल से बाहर आजाइए....
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें