रिपोर्ट नसीम खान
कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी गंगा घाट से करीब 50 मीटर पूर्व गंगा किनारे झाड़ियो में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मच गया ,अंदेशा लगाया जा रहा है की उक्त युवक की हत्या कर शव को वहां लाकर फेंका गया होगा ।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह अपने खेतों में काम करने जा रहे कुछ किसानों की नजर पंचमुखी घाट के समीप गंगा के किनारे मिट्टी के टीले में जमे एक पेड़ पर एक युवक का औंधे मुंह लटकता हुआ शव दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ऊपर निकाल कर स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। उक्त युवक लगभग 40 वर्ष का है जो आसमानी और सफेद कलर का टी शर्ट और उसके ऊपर से एक भूरे कलर का जैकेट पहना हुआ है । युवक के मुंह गला एवं पेट के पास चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा है। एक माह के भीतर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे दो लोगों का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है । ज्ञात हो कि अभी हाल ही में बारा गांव के मठिया घाट पर ऐसे ही एक युवती की लाश पायी गयी थी , जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला कि वह कौन थी, कहां की थी। लोगों का कहना है कि अब यह क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं रहा। इस संबंध में कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि एक युवक का शव गंगा तट के किनारे मिला है स्थानीय लोगों से उसकी पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो पाने के कारण अन्त्य परीक्षण के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें