रिपोर्ट श्याम जनम यादव
आजमगढ़ न्यायालय में मामला बिचाराधीन होने के बावजूद विपक्षी धड़ल्ले से कर रहे कब्जा आजमगढ़ न्यायालय में मामला बिचाराधीन होने के बावजूद विपक्षी धड़ल्ले से कर रहे कब्जा आजमगढ़ एक महीने में गांव से तहसील और तहसील से जिलाधिकारी कार्यालय, बजाय आश्वासन के जब नहीं मिला इंसाफ तब कमिश्नर से न्याय की यह आस में पीड़ितो ने आयुक्त कार्यालय पर ही दे दिया धरना। इंसाफ की आस में तहसील से लेकर डीएम कार्यालय तक की धूल फांक रहे निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुइया मकदुमपुर निवासी पीड़िता निर्मला को जब जिलाधिकारी से इंसाफ नहीं मिला तो पीड़िता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को आयुक्त कार्यालय धरने पर बैठ गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायालय की अवहेलना करते हुए गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा उपजिलाधिकारी को अपने प्रभाव में लेकर उसकी सड़क किनारे की बेशकीमती पुश्तैनी जमीन पर अवैद्य निर्माण कर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता द्वारा अपनी जमीन पर हो रहे इस कब्जे को हटवाने के लिए इसके पहले भी दो बार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में धरना दिया गया था। मामले में हर बार आलाधिकारियों द्वारा पीड़िता को बजाय न्याय देने के आश्वासन ही दिया गया। फिलहाल पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें