रिपोर्ट विष्णु शर्मा 
यूनियन बैंक फूलपुर में ताला बंद, शटर डाउन करके गार्ड नदारत, जनता अंदर कर रही इंतजार
मामला आजमगढ स्थानीय के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा फूलपुर का हैं जहां गार्ड द्वारा गेट में ताला लगाकर घंटों तक गायब होने की सूचना अक्सर मिलती रहती हैं! 
आजमगढ में यूनियन बैंक की अत्याधिक शाखा होने से यूनियन बैंक के ग्राहकों संख्या ज्यादा है तथा यह बैंक लीड बैंक है जिससे मनमानी होना लाजमी हो गया है!
 आज दिनांक 26 दिसम्बर को भी काफी समय तक बाहर से गेट बंद करके गार्ड गायब हो गया था! जहां पर ग्राहक अंदर फंसे पडे हुए थे! वहीं ग्राहकों का कहना है कि प्रतिदिन की यही दिनचर्या बन गई हैं! 
ग्राहकों की सुरक्षादृष्टी को ध्यान देते हुए इस सम्बंध में गार्ड श्री राम से पूछने पर अपनी असमर्थता जाहिर की जिससे कुछ भी कहना निष्प्रयोजित साबित हुआ वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जटा शंकर झां द्वारा बताया गया कि इसकी जानकारी नहीं थी आपके माध्यम से बताया गया है तो गार्ड गेट बंद करके कहीं बाहर चला गया होगा बीड़ी सिगरेट पीने के लिए ग्राहकों को सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है! और गेट की दूसरी चाभी हमारे व स्टाफ के पास रखी रहती हैं!

एक टिप्पणी भेजें

 
Top