थाना एएनटीएफ व थाना गहमर पुलिस टीम के द्वारा बड़ी सफलता,अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन)की अवैध तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त को 390 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी  अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 05 लाख रूपये है ) के साथ किया गया गिरफ्तार ।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 21.12.2024 को थाना एएनटीएफ व थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त पिन्टू कुमार पुत्र रामअवधेश सिंह निवासी ग्राम सत्तर थाना मनेर जिला पटना बिहार को 390 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 05 लाख रूपये है) के साथ भदौरा पावर हाउस ग्राम भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः 
1.पिन्टू कुमार पुत्र रामअवधेश सिंह निवासी ग्राम सत्तर थाना मनेर जिला पटना बिहार उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी  
1.390 ग्राम नाजायाज हेरोईन (01करोड़ 5 लाख रूपये ) व एक अदद की पैड मोबाइल फोन व एक अदद यहमा R15 मोटरसाइकिल तथा 3030 रुपया अभियुक्त के पास से बरामद हुआ
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 233/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
2. उ0नि0 सुरेश गिरी मय हमराह थाना एएनटीएफ जनपद गाजीपुर ।
  पुलिस मीडिया सेल
  जनपद गाजीपुर ।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top