रिपोर्ट विष्णु शर्मा
फूलपुर थाने की पुलिस के पहुचने से पहले पहुंचता है पिज्जा की डिलवरी 
आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास एक लड़की बैठी थी जब उससे उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गुंजा उम्र लगभग 18 साल निवासी नूरपुर ईस्माइलपुर चौकी लालगंज बताया  
जगदीशपुर आने का कारण बताया कि हम और देवानंद निवासी टिकरिया थाना फूलपुर के लड़के से आपस में पल्हना धाम मंदिर में शादी कर लिए हैं और वह लड़का अपने पास रखना चाहता है ! मगर मेरे चाचा (उमेश कुमार) के डर से अपने पास रखने को तैयार नहीं हैं वहीं इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फूलपुर कोतवाली को दी गई जिससे पुलिस मौके पर पहुचने में असमर्थ रही आधे घंटे बाद लोगों ने डायल 112 को कॉल किया जिससे PRV की गाड़ी कांस्टेबल अभिषेक सिंह चालक होमगार्ड विनोद यादव के साथ कुछ ही समय में मौके पर पहुच गए! लोगों ने PRV सरायमीर की सराहना की तथा लोगों द्वारा फूलपुर थाने की पुलिस पर तमाम प्रकार से टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने मे तो पिज्जा का ऑर्डर आ जाता है! मगर 1 घंटे बीत गया मात्र 2 किमी फूलपुर पुलिस नहीं आ सकी PRV टीम ने पूछताछ करने के बाद फूलपुर पुलिस को बुलाया और सुपुर्द कर दिया तथा वहां से तत्काल पुलिस जीप लड़की को अपने साथ लेकर लड़की के चाचा के घर निकल गई समाचार लिखने तक

एक टिप्पणी भेजें

 
Top