शिव कुमार प्रजापति 
         शाहगंज जौनपुर । नगर में शिखर फाउंडेशन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य बेबी टैलेंट शो का आयोजन पुराना चौक बुढ़वा बाबा पर किया गया। 
कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग़ करके कार्यक्रम को अति सुंदर और भव्य बना दिया

ग्रुप डांस के बच्चों ने कार्यक्रमों की अद्भुत शुरुआत करके उपस्थित दर्शकों को अपनी प्रतिभा से हैरान कर दिया।

वही विकास यादव ने राधा का रूप धारण करके अपने आकर्षक साज सज्जा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई,इसमें कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सदफ शेख ने फीता काटकर कार्यक्रम प्रारंभ कराया। 
उसके बाद तो जैसे एक से बढ़कर एक सुंदर कार्यक्रमों की झड़ी लग गई।वहां पर उपस्थित बहुत ही छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रमों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया 
कार्यक्रम दोपहर से लेकर देर शाम तक चलता रहा।
और समस्त दर्शक नन्हे मुन्ने बच्चों का कार्यक्रम देखकर उनके उत्साह वर्धन के लिए तालियों की बौछार करते रहे।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश कांत यादव उपस्थित रहे, उन्होंने पुरस्कार वितरण करके बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की स्वस्थ प्रतियोगिता से ही बच्चों में निखार आता है तथा बच्चे आगे कंपटीशन के लिए उत्साहित होते हैं।
कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में तनिष्क जायसवाल प्रथम पुरस्कार,श्रेया केसरवानी द्वितीय पुरस्कार, आन्या अग्रहरि तृतीय पुरस्कार, तथा सीनियर वर्ग में निधि यादव प्रथम पुरस्कार,अंशिका अग्रहरि द्वितीय पुरस्कार ,श्रेयांशी मोदनवाल तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 
इसके अलावा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मेडल, पेन, सर्टिफिकेट आदि वितरित किया गया।
कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका में नेहा अग्रहरि, डिंपल अग्रहरि, रहीं।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मनोज अग्रहरि विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी , विशिष्ट, विशिष्ट अतिथि विनोद प्रजापति, मंथन, कृष्णा सोनी, दीनदयाल मोदनवाल, बुढ़वा बाबा मंदिर के महंत राजेश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक शैलेश नाग ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा निरंतर सहयोग की कामना किया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top