रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

शहीद सम्मान रथ यात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत 
प्रयागराज शहीद सम्मान रथ यात्रा का शहीद चन्दशेखर आजाद पार्क में आजाद की प्रतिभा पर माल्यार्पण के पश्चात देशभक्ति गानों व सहित प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी अमर रहे के नारो से गूंज उठा शहीद सम्मान रथ यात्रा झूसी पहुंची 5 नवंबर 2024 से जिला देवरिया उत्तर प्रदेश से निकली नन्हा सरफरोश शहिद रामचंद्र विद्यार्थी की शहिद रथ यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में भॖमण के क्रम में जन जागरूकता करते हुए शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची जिनका स्वागत जगह जगह स्थानों पर किया गया इसके बाद यात्रा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहीदआजाद की प्रतिमा के माल्यार्पण के पश्चात रथ यात्रा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रामअभिलाष प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में शहीद सम्मान रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद दो पहिया चार पहिया वाहनों पर जुलूस तिरंगा लहराते हुए शहीद सम्मान रथ यात्रा के साथ खंड विकास कार्यालय हनुमानगंज ब्लाक परिसर पहुंचा जहां पर निर्मित शहिद प्रतिमा पर माल्या र्पण किया गया इसके पश्चात बगल परिसर में सैकड़ो लोगों को शहीद सम्मान रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे हमारे उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक माननीय बृजेश प्रजापति ने संबोधित किया माननीय विधायक ने जन समूह को संबोधित करते हुए वर्तमान व पूर्ववर्ती सरकारे की तिखी आलोचना की उन्होंने कहा कि कभी किसी भी सरकार ने दलित पिछड़े, अल्पसंख्यक, जातियों के शहीदों का सम्मान नहीं किया जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने अनेकों शहीदों के नाम गिनाये साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सहित प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी जो की 13 वर्ष 4 माह के अल्पायु में शहीद हो गए उनके स्मारक स्थल पर भी अतिक्रमण करवा रही है मौजूदा सरकार जिसकी लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी होगी और इसलिए उन्होंने सभी देश प्रेमी समाजसेवियों का आह्वान आगामी 5 दिसंबर 2024 को जनपद देवरिया में किया है 

शहीद सम्मान रथ यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपने शहीदों को जानने के जागरूकता के लिए किया गया है तथा इसके माध्यम से सरकार को जिताया जा सके कि हम अपने शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने बलवीर शहिद रामचंद्र विद्यार्थी के इतिहास को सृजित करने व उनका भारत रत्न देने की मांग उठाई 

इस मौके पर पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति के साथ देवा रावत, दिलीप चौधरी व उनकी टीम मौजूद रही 

इस यात्रा झूसी से हनुमानगंज तक तक शहीद सम्मान रथ यात्रा का अगवानी डॉ०राम अभिलाष प्रजापति के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी लल्लन प्रजापति राजकुमार प्रजापति (पूर्व प्रधान )आशीष प्रजापति (एडवोकेट) उमाशंकर प्रजापति (पत्रकार) दीपचंद (शिक्षक) ,डॉ संजय प्रजापति गुलाबचंद मौर्य नीतीश आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे अंत में यात्रा को सफल बनाने के लिए कभी वेद प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

 
Top