रिपोर्ट पदमाकर पाठक


उपचुनाव में नायब को मिली प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी
आजमगढ़। जनपद के समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव को उपचुनाव चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बता दे कि अंबेडकर नगर जनपद के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव होना है। जिसमें समाजवादी पार्टी के द्वारा आजमगढ़ जनपद के रहने वाले अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव नायब यादव को उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए मनोनित किया गया है। इस जिम्मेदारी के बाद नायाब यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि देश खतरे में संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार वर्तमान सरकार हमला कर रही है तो ऐसी परिस्थिति में अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा उनके सम्मान और स्वाभिमान की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी। अधिवक्ता सभा वर्तमान सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते हुए कटेहरी विधानसभा में प्रचार प्रसार कर समाजवादी पार्टी की झोली में डालने का कार्य करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top