शिव कुमार प्रजापति 
देवरिया। शहीद संग्रहालय में यदि पर्यटन विभाग का कार्यालय बना तो होगा आंदोलन ज्ञात हो कि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक में बन रहे पर्यटन कार्यालय पर तत्काल रोक नहीं लगा तो दक्ष सेना सहित तमाम पार्टियां आंदोलन करेंगी। उक्त बातें देवरिया जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री हेतु प्रेषित पत्र ज्ञापन सौपने के बाद प्रेस वार्ता में दक्ष सेना प्रमुख वीरेंद्र प्रजापति वीरू ने कहीं।उन्होंने कहा कि अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय पर कोई आंच आएगा तो हम सभी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगें। पिछले तीन दिनों से प्रजापति समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल किया जा रहा है। उक्त अवसर पर डॉ संजीव प्रजापति राम बचन प्रजापति पूर्व विधायक तिंदवारी ब्रिजेश प्रजापति , संदेश विजय प्रजापति ,राजू जी,आदित्य जी, ऋषिजी , ज्वाला प्रजापति , रामानंद ,बलजीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top