रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर हो रहे अतिक्रमण के बिरोध मे सामाजिक संगठनो के नेता भूख हड़ताल पर
 
 देवरिया -- जिलामुख्यालय पर निर्मित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय के परिसर मे आज 15 अक्टूबर को संग्रहालय संरक्षित संघर्ष समिति एवं अखिल भारतीय प्रजापति ( कुम्भकार) महासभा फोरम के तत्वावधान मे संग्रहालय परिसर मे हो रहे अवैध निर्माण के बिरोध मे कार्यकर्ता एवं नेता भूखहडताल पर रहे। 
      गौरतलब हैकि अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ,मसहासभा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डाक्टर सुरजीत प्रजापति ,राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति , जिलाध्यक्ष मुरारी प्रजापति और पूर्व प्रधानाचार्य पृथ्वीनाथ प्रजापति सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता एकदिवसीय भूख हड़ताल पर रहे । 
   संग्रहालय संरक्षित संघर्ष समिति संयोजक एवं पूर्व विधायक तिंदवारी बांदा बृजेश प्रजापति,अखिल भारतीय सन्त गाडगे अम्बेडकर मिशन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप चौधरी सहित संघर्ष समिति के अन्य सदस्य भूखहडताल पर रहे ।ग्यातब्य है कि संघर्ष समिति के द्वारा भूखहडताल का कार्यक्रम लगातार 17 अक्टूबर तक चलेगा ।
    बता दे कि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी 14 अगस्त 1942 को देवरिया की पुरानी कचहरी मे स्थित तत्कालीन मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर लगे अंग्रेजी झण्डे को उतारकर भारत का झण्डा तिरंगा फहरा दिया था ।इससे क्षुब्ध होकर मजिस्ट्रेट ने गोली चलाने का आदेश दे दिया और उसी वक्त अंग्रेजो की गोली से वे शहीद हो गये थे । समाज के काफी प्रयास के बाद जन दबाव पर शासन द्वारा उसी कचहरी की जमीन पर शहीद की स्मृति मे संग्रहालय का निर्माण किया गया है ।इसी परिसर मे जहां पार्क बनना है उसे अतिक्रमण करके पर्यटन विभाग का कार्यालय बनाया जा रहा है जिससे जनता मे काफी आक्रोश है । इस अवैध निर्माण को रोकने हेतु बिभिन्न संगठनो और राजनीतिक दलो द्वारा शासन -प्रशासन को ग्यापन दिया गया ।हड़ताल पर बैठे लोगो ने कहा कि भाजपा की यह सरकार दलित पिछडावर्ग की बिरोधी है और सरकार द्वारा सारे निर्णय सवर्णों के पक्ष मे लिए जा रहे है और दलित पिछडावर्ग के हकों पर डाका डाला जा रहा है । यहां तक की इस सरकार द्वारा शहीदों को भी नहीं बक्शा जा रहा है । पिछडे और दलित वर्ग के महापुरूषों के इतिहास को छिपाया जा रहा है और इन्हे लुप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । यहां उपस्थित लोगो ने कहा कि जबतक इस अवैध निर्माण को निरस्त नही किया जाता ,आगे भी संघर्ष जारी रहेगा और प्रजापति समाज अन्तिम दौर तक संघर्ष करेगा ।
 इस अवसर पर रामचंद्र प्रजापति , इन्द्रेश प्रजापति, शहीद परिवार के ब्रजेश प्रजापति, राजू प्रजापति, जयनाथ प्रजापति ,नीलम प्रजापति,शिवकुमारी,संगीता प्रजापति, देवारावत ,इम्तियाज अली,कैप्टन राजकुमार, विजय लु आठा, इन्द्रमणी, विजयकुमार, हरिओम एडवोकेट, दिनेश चौधरी, हंसराज कुशवाहा, छोटेलाल,विनोद शर्मा जटाशंकर ,रामनिवास प्रजापति ,हरगोविंद इन्जीनियर, सुभाष प्रजापति आदि सैकडो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top