रिपोर्ट श्याम जनम यादव 

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा व काली चौरा बाजार में चोरों का आतंक जारी

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत बीती रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को उठा ले गए। उम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को उठा ले गए जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दोलाख रुपए बताई। इसी क्रम में बाबूरामपूरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने उठा लिया जिसकी कीमत 50000 पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं। एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन बना हुआ है अब देखना है कि थानाध्यक्ष निजामाबाद और फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों के कारण क्षेत्र में दहशत का महल बना हुआ है क्षेत्रीय ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। पुलिस विभाग के लिए लगातार हो रही चोरियां एक चैलेंज बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top