गहमर ( उत्तरप्रदेश ) अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस व वर्ल्ड स्टैंडर्ड डे के अवसर पर गहमर वेलफेयर सोसाइटी गहमर द्वारा धर्म क्षेत्र पत्रिका के प्रकृति , सनातन धर्म एवं नदी संरक्षण एवं संबर्धन विषय पर वेमिनार का आयोजन किया गया । धर्म क्षेत्र पत्रिका के प्रकृति , सनातन धर्म एवं नदी संरक्षण एवं सम्बर्धन वेमिनार की अध्यक्षता गहमर वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह गहमरी ने धर्म क्षेत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला । धर्म क्षेत्र के सहायक संपादक साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि धर्म। क्षेत्र पत्रिका में प्रकृति , सनातन धर्म एवं नदियों के जल का संरक्षण एवं संबर्धन आवश्यक है । प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन हजारों विशेषज्ञों के प्रयासों का सम्मान करता है जो अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स , अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन, अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन , अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार जैसे मानक विकास संगठनों के स्वैच्छिक मानकों को विकसित करते हैं। यूनियन , इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स संस्थान और इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स, विश्व मानकों का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता के लिए लंदन में 14 अक्टूबर 1946 ई. को 25 देशों के प्रतिनिधि प्रथम बार शामिल हुए थे । ।प्रथम बार इकट्ठा किया और मानकीकरण को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन बनाने का फैसला किया। आईएसओ का गठन 14 अक्टूबर 1947 ई. को हुआ था,। पहला विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर 1970 मनाया गया था। राष्ट्रीय निकायों द्वारा 14 अक्टूबर को मनाने के लिए विश्व मे विभिन्न गतिविधियों का चयन किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 23 अक्टूबर 2014 को विश्व मानक दिवस का 2014 का जश्न मनाया। कनाडा के राष्ट्रीय मान्यता संस्था, कनाडा के मानक मान्यता परिषद, अंतरराष्ट्रीय मानदंड अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस के साथ विश्व मानकों दिवस का जश्न मनाती है। मानवोचित विकास कर धर्म क्षेत्र पत्रिका है ।
धर्म क्षेत्र पत्रिका के उद्देश्यों एवं संबर्धन पर रायगढ़ ( छस्तीसगढ़ की धर्म क्षेत्र की संपादिका गीता सिंह , मिसेज छत्तीसगढ़ अभिलाषा झा , मुजफरपुर अवधदूत डिस्ट्रिक्ट व्यूरो चीफ व लेखिका उधकिरण श्रीवास्तव , जहानाबाद बिहार केपंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी कवि सात्येन्द्र कुमार मिश्र , बंगलोर कर्नाटक के सेवानिवृत्त अपर समाहर्ता दिलीप कुमार अग्रवाल , मुम्बई हिंदी विद्यापीठ के प्रचार मंत्री विनोद दुबे , संदीप मारुति , शिला जी , एवं ओम जी द्वारा धर्म क्षेत्र पत्रिका के संवर्धन पर बहुमूल्य विचार दिए गया
विनोद कुमार दुबे शिक्षक भांडुप मुंबई महाराष्ट्र
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें