रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

कोरांव,प्रयागराज  
जनपद प्रयागराज के राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय   काल्विन प्रयागराज के परिसर में , आयुष आपके द्वार, कार्यक्रम के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।
 जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ संजीव वर्मा के दिशा निर्देश  में किया गया।  जिसका उद्घाटन डॉक्टर माया देवी अधीक्षिक काल्विन हॉस्पिटल  द्वारा किया गया।
 जिसमें आज 502 रोगियों ने अपना उपचार कराया, होम्योपैथिक  शिविर में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह चंदौल,  डा आर मौर्या,वार्डबॉय श्री  दीनबंधु, एवं श्री संदीप कुमार  श्री जफर ,श्री कुलदीप,द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

 राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी
 डा जे आर प्रजापति ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा एक सुरक्षित एवं सौम्य चिकित्साकीय  पद्धति है जो कई प्रकार की नई एवं पुरानी क्रानिक बीमारियों जैसे अर्थराइटिस जोड़ों का दर्द  न्यूरो की समस्या अनिद्रा पेट की बीमारी बवासीर किडनी की बीमारी लीवर संबंधित समस्याओं चर्म रोग मियादी बुखार दमा पथरी सूजन,कान की बीमारी एलर्जी वेरिक्रेज, बालों का झड़ना , मोटपा ,स्त्री पुरुष योन रोग समस्याएं, खर्राटा तनाव याददाश्त स्मरण शक्ति की एवं अन्य कमी, ट्यूमर, फाइब्रॉयड गांठ ,शैय्या मुत्र्ण, एवं अन्य सभी प्रकार के असाध्य एवं जटिल रोगों का   प्रभावी उपचार कर सकता है। यह बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों  सभी के लिए सुरक्षित है। यदि उचित परामर्श के द्वारा होम्योपैथिक दवाओं का सेवन किया जाए ,तो सभी प्रकार के   असाध्य रोगों को अति शीघ्र नष्ट किया जा सकता है। किसी योग्य चिकित्सक के परामर्श के बाद ही होम्योपैथिक दवा सेवन करना चाहिए।
 होम्योपैथिक दवाएं उत्तम सुरक्षित एवं दुष्प्रभाव रहित होती है ।
राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय प्रयागराज में प्रतिदिन लगभग 250 से 300 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जाता है ।
यदि आप  किसी भी प्रकार के नए अथवा पुराने क्रानिक रोगों से  ग्रसित हैं, तो राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज परिसर में स्थित राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अथवा अपने नजदीकी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं  डा जे आर प्रजापति , प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय  परिसर राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कालवीन प्रयागराज 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top