प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा नगर निगम, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक रैली निकाली गयी, जो केंद्र परिसर से होकर बाबा चौराहे होते हुए केंद्र मुख्य गेट पर समाप्त हुयी। जिसमें स्वच्छता को अपने व्यवहार के साथ संस्कार एवं स्वभाव में निहित कर देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश लोगों को दिया गया। रैली में शामिल कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। केंद्र द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रयागराज के चयनित स्थानों पर लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति संदेश दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top