सुयश इंग्लिश स्कूल एंड ज्यू कॉलेज के मार्गदर्शक एवं शुभचिंतक राजकुमार रामलखन यादव तथा गुरु नानक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तथा मुंबई विद्यापीठ के हिंदी प्रचारक विनोद सीताराम दुबे को उनके साहित्यिक योगदान के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित स्वर्णिम दर्पण व आर्या पब्लिकेशन के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में 'राष्ट्रीय भारत भाग्य विधाता हिन्दी साहित्य सम्मान 2024' से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह के संयोजक सौरभ पांडे, सुपरिचित हास्य कवि उमा शंकर मनमौजी, भोपाल उ.प्र. हिन्दी साहित्य संस्था लरवनऊ की प्रधान सम्पादक डॉ. अमिता दुबे, राष्ट्रीय कवयित्री डॉ. संजू त्रिपाठी (दिल्ली) अजमेर के साहित्यकार राकेश आनन्दकर तथा सैकडों कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे। यादव तथा दुबे की इस सफलता पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top