ब्रेकिंग न्यूज
राजस्थान
🅰️✍️ राजस्थान - सीकर वाशी दानदाता चतुर्भुज कुमावत के पिता का श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम दो दिवसीय होगा।
खबर है राजस्थान राज्य से जहां पर
राजस्थान के सीकर वाशी दानदाता चतुर्भुज कुमावत के स्वर्गीय पिता के श्रद्धांजलि आयोजन 16 और 17 को
जयपुर, राजस्थान, 15 सितंबर (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान भारतवर्ष, सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से लिखित खबर )
अपुन सभी भारतीयों के वल्लभ भारतवर्ष राष्ट्र अंतर्गत
राजस्थान राज्य अंतर्गत सीकर जिला मुख्यालय शहर सीकर के वार्ड नंबर 22 अर्थात बाइस कंवरपुरा रोड स्थित हार्दिक श्रधापुंज भामाशाह चतुर्भुज कुमावत भाई साहब के अभी हाल ही में स्वर्गीय हुए पिता साहब हरिकिशन तूनवाल भाई साहब के विभिन्न श्रद्धांजलि आयोजन उनके उक्त वर्णित मकान घर पर 16 और 17 सितंबर को होंगे ऐसी खबर है।
हासिल सूचना मुताबिक 16 सितंबर 2024 अर्थात सोलह सितंबर दो हजार चौबीस को रात्रि 9 बजे से जागरण श्रद्धांजलि आयोजन होगा। 17 सितंबर 2024,अर्थात सत्रह सितंबर दो हजार चौबीस को दोपहर बारह बजे शीशी पूजन श्रद्धांजलि आयोजन होगा।
17 सितंबर 2024 अर्थात सत्रह सितंबर दो हजार चौबीस को ही दोपहर चार बजे पगड़ी रस्म श्रद्धांजलि आयोजन होगा।
राजस्थान से संवाददाता राजेश शर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें