प्रयागराज कल दिनांक 8:00 बजे रात्रि में कालिंदी यमुना किनारे बरगद घाट पर धूमधाम से मनाया गया कंचन मौर्य का जन्मदिन,
 राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध ब्यूरो की वाइस प्रेसिडेंट ने 
 पूनम चौरसिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की घाट के किनारे पुलिस की हो तैनाती

प्रयागराज मीरापुर मंडल - कार्यालय मंत्री - श्री मती कंचन मौर्य जी का जन्मदिन,(कालन्दी) यमुना किनारे बरगद घाट पर पार्टी परिवार के बीच धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्रीमती मधुमिता नाथ जी विधानसभा मीडिया प्रभारी, मंजूषा सिंह जी शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख, इन्दू विश्वकर्मा जी मीरा केसरवानी जी मंडल मंत्री अनिल पांडेय जी मीरापुर वार्ड अध्यक्ष सुभाष तिवारी जी बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र केसरवानी जी बूथ अध्यक्ष नीरज मौर्य जी मंडल सोशल मीडिया प्रभारी शुभेंदु पांडे जी यशोदा नंदन टीटू केसरवानी जी सुधीर श्रीवास्तव जी अरुण निषाद मंत्री मीरापुर मंडल आदि लोगों ने कंचन मौर्य जी को आशिर्वाद प्रदान किया। अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण की वाइस प्रेसिडेंट ने पुलिस प्रशासन से घाटों पर हो पुलिस की तैनाती यह मांग की।ताकि आम पब्लिक भी आकर यहां पर भ्रमण कर सके और पिकनिक की तरह घाटों का उपयोग कर सके। ताकि भविष्य में कोई भी घटना न घट पाये । महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम महत्वपूर्ण बताया। वहां पर एक महिला और पुरुष कांस्टेबल की तैनाती जरूर होनी चाहिए,

एक टिप्पणी भेजें

 
Top