सेंट थॉमस चौराहे पर चोरों ने कई दुकान का ताला तोड़ साफ किए नगदी

शाहगंज जौनपुर। नगर के सेंट थॉमस चौराहा स्थित बृहस्पतिवार की रात्रि चार दुकानों को शातिर चोरों ने निशाना बनाया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बाईपास दादर पुल के समीप सेंट थॉमस चौराहे स्थित मौर्य पुस्तक भंडार, शैल मेडिकल स्टोर, महक कृषि स्प्रे मशीन सेंटर, यादव शादी कार्ड एवं पुस्तकालय, की दुकानों को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर हजारों के नगदी समेत
लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालकों ने बताया बृहस्पतिवार को सामूहिक बंदी होने के कारण शुक्रवार की प्रातः जब उन्होंने दुकान खोलना चाहा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिसे देखकर सन रह गए। हड़कंप मचा तो तो आसपास के कई दुकानों का ताला टूटा हुआ मिला। चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।नगर के बीच चौराहे पर ऐसी चोरी की वारदात से लोग पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।दुकान संचालकों ने बताया चोरी की घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल इस वारदात को लेकर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। तहसील एवं क्षेत्रधिकारी आवास से मात्र चंद्र कदम दूर सेंट थॉमस चौराहा और चंद कदम दूर शाहगंज गैस एजेंसी भी है चंद कदम दूर कस्तूरबा महिला कॉलेज भी है राजकीय महिला महाविद्यालय सेंट थॉमस चौराहे पर ही है। इसके बावजूद न कोई ट्रैफिक पुलिस ना सुरक्षा गार्ड ऐसे में पुलिस पर भी प्रश्न चिन्ह उठना स्वाभाविक है। आखिर व्यस्ततम इलाके में कैसे हिम्मत जुटा लेते हैं चोर। कहीं न कहीं निगरानी में कमी जग जाहिर है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top