रिपोर्ट नीरज प्रजापति
आजमगढ़ तहसील निजामाबाद लेखपाल भारी से भारी रकम लेकर बनाई फर्जी रिपोर्ट अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं और न्यायालय को रखा गया धोखे में
आजमगढ़ तहसील निजामाबाद क्षेत्र में लेखपाल भारी से भारी रकम लेकर गलत रिपोर्ट लगाकर आबादी की जमीन पर स्टे आर्डर लेने का मामला सामने आया है तहसील व निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अमहामाफी के रहने वाले दयाराम ने लेखपाल लाल बिहारी कि गलत रिपोर्ट लगाने पर आबादी की तीन बीघा 14 बिस्सा जमीन पर स्टे आर्डर ले लिया गांव के लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो तहसील निजामाबाद पहुंच कर पूर्व अध्यक्ष रणविजय राज से मुलाकात कर के पूरे मामला का खुलासा किया गया मामले की जानकारी होने के बाद गांव के लोगों के साथ मिलकर मामले की शिकायत निजामाबाद तहसील के एसडीएम संत रंजन जी से की गई एसडीएम संत रंजन जी ने इस मामले की जांच का निर्देश नायक तहसीलदार आदर्श सिंह को दे दिया इसके साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट एक दिन के भीतर मांगी गई है वही इस मामले को लेकर तहसील निजामाबाद के अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि मामले में दोषी लेखपाल पर कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
अधिवक्ताओं और न्यायालय को रखा गया धोखे में
इस बारे में निजामाबाद तहसील के पूर्व अध्यक्ष रणविजय राय ने बताया लेखपाल की गलत रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दयाराम ने तहसील के अधिकारियों और न्यायालय को धोखे में रखकर गांव की तीन बीघा 14 बिस्सा जमीन पर स्टे आर्डर प्राप्त कर लिया
पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता रणविजय राय का कहना है कि इस जालसाजी भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला लेखपाल की विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे लेखपाल लाल बिहारी ने तहसील निजामाबाद एसडीम और न्यायालय को गुमराह करके अवैध कमाई कर रहे है
दोषी लेखपाल की विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा और वैधानिक कार्यवाही की जाए
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें