रिपोर्ट श्याम जनम यादव
चपेट में आने से खच्चर की हुई मौत मचा हंगामा
आजमगढ़। आज मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे रानी की सराय थाने से तीन किलोमीटर दूर एक्सप्रेसवे पर बच्चों को लेने जा रही ई-शान पब्लिक स्कूल के बस का ब्रेक फेल हो गया। बस की चपेट में आने से सड़क के नीचे घास चल रहा खच्चर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी होने पर विद्यालय के जिम्मेदार व्यक्ति ने मौके पर पहुंचकर खच्चर मालिक और पुलिस प्रशासन को धन-बल से संतुष्ट कर मामले को निस्तारित किया। मजेदार बात यह रही कि लक्जरी गाड़ी से पहुंचे जिम्मेदार ने एक भी नजर उस बेगुनाह, बेजबान की तरफ डालना मुनासिब नहीं समझा, कुछ देर बाद खच्चर ने वहीं पर तड़पकर दम तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके से गुजर रहे एक पत्रकार के मोबाइल में सुलह समझौते और लेन-देन की पूरी घटना कैद हो गयी।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें