रिपोर्ट नीरज प्रजापति
आजमगढ़ जनपद में पत्रकारिता जगत के स्तंभ और अपनी अलग अलग पहचान रखने वाले निर्भीक, कलम की सिपाही वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला का गुरुवार की भोर में लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया, बता दें कि लगभग पांच दिन पूर्व वेद प्रकाश सिंह का जहानागंज के पास एक्सीडेंट हो गया था। उनका लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, वरिष्ठ पत्रकार की निधन की सूचना जैसे ही आजमगढ़ जनपद लोगों को हुई लोग शोक में डूब गए। पत्रकार लल्ला निधन पर सरायमीर प्रेस क्लब के तत्वावधान में मोहम्मद यासिर पत्रकार के अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया । जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रहकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर पत्रकार मोहम्मद आमिर, पत्रकार मोहम्मद सादिक, पत्रकार ज्ञान चन्द्र पाठक, पत्रकार मनोज पटेल, पत्रकार विनोद कुमार, पत्रकार नीरज प्रजापति, पत्रकार ईन्दू भारती पत्रकार अभय चन्द गुप्ता आदि पत्रकार उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें