रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

बाबा सेवा समिति द्वारा किया गया सवा लाख शिव लिंग का अभिषेक
प्रयागराज । बाबा सेवा समिति के विनय बाबा महराज जी के द्वारा श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना पुजा राजापुर स्थित ब्रह्मेश्वर शिव शक्ति शिवाला गली नं 9 गंगानगर में महा रूद्राभिषेक किया जा रहा है जहां पुरे महिने रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया हर दिन बड़ी संख्या में लोग भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना के लिए लोग पुजा अर्चना के साथ ही महिलाएं शिव जी महिमा को गीतो के माध्यम से वर्णन करती है भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंग एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही हवन और महाआरती का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया।विनय बाबा महाराज जी ने बताया इस पूजा से सभी संकट, अनिष्ट दूर होकर ये जीवन में सुख-शांति, वैभव, सौभाग्य साथ ही मानव धर्म के चार फलों, अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष आदि की प्राप्ति होती है और सावन मास का विशेष महत्व है बाबा भोलेनाथ की आराधना पुजा जो भी भक्त सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। अभिषेक में समिति के सदस्य ,लक्ष्मीकांत शर्मा,रानू भाई ,मंगला पटेल कृष्ण अवतार,रविंदर कुशवाहा ,रोहित मोदनवाल, भारत सिंह ,शिव बाबू पटेल ,राजकुमार, अनिल मौर्या,विष्णु मोदनवाल,गोवरव मोहन श्रीवास्तव ,विमल विश्वकर्मा, ननकू लाल विश्वकर्मा,आशा शर्मा,के साथ सैकड़ों महिला सामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top