जौनपुर। दक्ष सेना जौनपुर के नेतृत्व में ग्राम पतारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर में छोटेलाल प्रजापति की दबंगों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर हुए निर्मम हत्या के विरोध में जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया गया और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार के लिए विभिन्न मांग किया गया। पूरी घटना में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए।मृतक के परिवार को रहने के लिए आवास मुहैया कराया जाए।
मृतक के बच्चों के बालिक होने तक उनके लालन पालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार वहन करें।सभी आरोपियों को आजीवन उम्रकैद की सजा होनी चाहिए।उक्त अवसर पर पर दक्ष सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन प्रजापति, विरेन्द्र कुमार प्रजापति वीरु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें