रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 


करछना भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसान सम्मेलन व विश्व आदिवासी दिवस


करछना भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसान सम्मेलन व विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज का विशाल महासम्मेलन करछना के कुशगढ़ धाम स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिसमें लोगों की भीड़ जुटी रही। महासम्मेलन में पूर्व राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने आदिवासी समाज को जनजाति का दर्जा फसल मुआवजा ,भूमि अधिग्रहण आवारा पशु ,एवं बिजली समस्या पर हुंकार भरी।आदिवासी समाज द्वारा संसद में कोल आदिवासी समाज को जनजाति का दर्जा मिलने की बात को रखने के लिए प्रयागराज के सांसद कुंवर उज्जल रमण सिंह को धन्यवाद पत्र भी मुख्य अतिथि को दिया गया। इसके साथ ही साथ यमुना पार प्रभारी बजरंगी कुमार मिश्र की ओर से आवारा मवेशी, बिजली कटौती, खाद की समस्या, अवैध भूमि अधिग्रहण संबंधित मांग पत्र भी उप जिलाधिकारी करछना के नाम इंस्पेक्टर करछना कृष्ण मोहन सिंह को दिया गया। इस मौके पर निदौरी ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश पंकज पांडेय , अभिषेक गौतम , बब्बू गौतम , मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिला अध्यक्ष शनी शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विशाल द्विवेदी, विधिक सलाहकार राहुल जमींदार व रामराज आदिवासी, तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, यमुना पार अध्यक्ष विजय पांडेय ,यमुना पार प्रभारी बजरंगी मिश्र, राम आसरे कोटार्य , पूजा आदिवासी, गुड़िया ,कलावती, जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य पांडेय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं लोग मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top