अयोध्या ( उत्तरप्रदेश ) । पद्मनाभ साहित्य परीक्षद , हजीपुर , वैशाली बिहार की ओर से अयोध्या के विश्वामित्र आश्रम परिसर में आयोजित हिंदी भाषा एवं साहित्य के उन्नति पर राष्ट्रीय परिचर्या एवं कवि सम्मेलन में श्रीराम के काव्योत्सव 3 जुलाई 2024 को किया गया परिषद द्वारा हिंदी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओ के लिए साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को अंगवस्त्र , मेमन्टो एवं श्री राम रत्न सम्मान प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्ष कवियित्री उषा किरण श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया । पूर्व पुरातत्व अधिकारी डॉ. विद्याचौधरी , डॉ. पुष्पा गुपता , डॉ. मनोज गोवर्धन पूरी , साहित्य सरोज के संपादक अखण्ड प्रताप सिंह गहमरी आदि साहित्यकार शामिल होकर भगवान राम के कृतित्व और व्यक्तिव पर विस्तृत चर्चा की एवं साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि अयोध्या की संस्कृति तथा भगवान राम की परुषोत्तम तथा श्रीराम की व्यक्तित्व को सामाजिक जीवन में उतारने के लिए पहल करने की आवश्यकता है । 
  परिषद द्वारा आयोजित श्रीराम काव्योत्सव समारोह के आयोजक परिषद के संस्थापक प्रतिभा कुमारी पराशर , कार्यक्रम अध्यक्ष विद्या चौधरी , मुख्य अतिथि डॉ जंग बहादुर पांडेय एवं परिषद के महासचिव नंदन मिश्र ने पद्मनाभ साहित्य परिषद के कार्यों की चर्चा की है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top