रिपोर्ट श्याम जनम यादव 

आजमगढ़ थाना निजामाबाद कम्पोजिट विद्यायलय से चोरी करने वाला अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चोरी करने वाले अभियुक्त दिनांक 17.06.2024 को वादी मुकदमा सर्वेश राय पुत्र सुर्यमणि राय निवासी ग्राम सोढरी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 16.06.24 की रात्री में कुछ अज्ञात चोरों ने कंपोजिट वि0 गौसपुर शि0क्षे0-मिर्जापुर से कमरे का पल्ला तोडकर 5 कुन्तल गेहूँ एवं 2 कुन्तल चावल उठा ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 283/24 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

 आज दिनांक 20.07.2024 को रंजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 02 अभियुक्त मुईया मकदुमपुर तिराहे पर खडे है, इस सूचना पर रंजय कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त बृजेश विन्द पुत्र राम प्रताप विन्द ग्राम शाहपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को समय करीब 10:56 बजे हिरासत में लिया गया तथा मौके से 01 अभियुक्त फरार हो गया। पकडे गये अभियुक्त के पास से 690/- रूपये प्राप्त हुये। 

➡ गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर लगभग एक माह पूर्व गौसपुर कम्पोजिट विद्यालय से डेढ़ किवंटल गेहूँ तथा लगभग पचास किलो ग्राम चावल स्कूल के कमरे का पल्ला तोड़कर चोरी किया था। जिसे बेचने पर 3500/- रूपये प्राप्त हुये थे जिसे आपस में बराबर-बराबर बांट लिये थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top