रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

प्रयागराज करछना अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है

करछना । अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है । जिसके बगेर संस्कार परक व गुणवत्ता परक शिक्षण कार्य संभव नहीं हो सकता है । उक्त बातें करछना के  लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज धरवारा में  आयोग से चयनित होकर आए नवागंतुक प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ल ने गुरुवार को प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात शुक्रवार को आयोजित शिक्षकों की साथ हुई बैठक में कहा।  नवांगतुक प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज के पुन: गौरव स्थापित करने का संकल्प लिया हूं । और विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं सख्त अनुशासन हेतु अपनी कटिबद्धता जाहिर की । उन्होंने क्षेत्रीय अभिभावकों से छात्र संख्या संवर्धन हेतु आग्रह किया।  डॉ संतोष कुमार शुक्ल मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं । इसके पूर्व वैदिक इंटर कॉलेज  औरैया में भी आयोग से चयनित होकर प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करते रहे।  उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, परास्नातक  सहित पी एच डी की उपाधि भी धारण की है । नवागंतुक प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वरचित अंग्रेजी में 6 पुस्तकें प्रकाशित हैं । और 6 शोध पत्र विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में भी प्रकाशित है। उन्होंने प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन  सिंह के प्रति कृतज्ञता  जाहिर की।  और उनके समस्त निर्देशों का अनुपालन करने में तत्पर दिखे । डॉ संतोष कुमार शुक्ल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की ओर से चयनित होकर प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुए हैं। उनका विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला  पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में सुधीर कुमार गुप्ता रहे।  इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार गुप्ता ,  प्रवक्ता अशोक कुमार मिश्र, योगेंद्र राम,  संतोष कुमार शुक्ल, क्षितिश तिवारी, सीमा सिंह ,राजेश प्रसाद पांडेय ,अनिल कुमार मिश्र, सहित आदि शिक्षक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top