रिपोर्ट लालचंद प्रजापति
प्रयागराज करछना थाना के कुछ दूरी पर लोगो ने सत्यम अस्पताल मे घुसकर स्टाप के साथ गाली गलौज और मारपीट की इससे अस्पताल मे अफरातफरी मच गयी आसपास के दुकानदार स्टाफ को बचाने के लिए आगे आये तो उनके साथ भी मारपीट की जिससे कई लोगो को गंभीर चोटे आयी मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने मारपीट करने वाले चार लोगों को पकड़ लिया
सत्यम अस्पताल के निर्देश डा संजय दिवेदी ने बताया कि बस्तर गांव के एक महिला दो दिन पहले डिलवरी कराने के लिए आयी थी लेकिन उसको दौरा पडने लगा जिसकी वजह से उसे रेफर कर दिया गया था परिजन उसे स्वरूप रानी हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी इसे लेकर कुछ लोग गुरूवार को मारपीट के इरादे से वह लोग दुबारा आए और अस्पताल में तोडफोड ककरने के साथ स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे इससे विमला देवी बाल मुकुंद विश्वकर्मा लल्लू पॖजापति को गम्भीर चोटे आयी जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दॖ करछना मे उपचार और मेडिकल कराया गया डा संजय दिवेदी की तहरीर पर चार नामजद और छः अज्ञात के खिलाफ मारपीट और बलवा को मुकदमा दर्ज कर लिया गया
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें