रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

सैकड़ो वर्ष पुराना प्रजापति धर्मशाला हुआ ध्वस्त लोगों में आक्रोश
 प्रयागराज फाफामऊ फरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेश्वर नाथ धाम (पड़िला महादेव) के नाम से जाने वाला मंदिर प्रांगण से लगा हुआ कुछ ही दूर पर सैकड़ो वर्ष पुराना प्रजापति धर्मशाला का निर्माण हुआ था उप जिलाधिकारी सोरांव के दिशा निरदेश में उसे 21 जुलाई 2024 को गिरा कर वहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा 52 बिघा फैले प्राचीन महाभारत कालीन शिव मंदिर है प्रत्येक हिंदू धर्म के लोगों द्वारा हर समाज के लोगों का धर्मशाला है लेकिन सोराव प्रशासन के द्वारा प्रजापति धर्मशाला को गिरा दिया गया प्रजापति धर्मशाला मेंअपने समुदाय की गरीब दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु शरणार्थी के तौर पर रहते थे और गरीब बच्चों वहां पर पठन-पाठन करते थे इतना ही नहीं धर्मशाला में गरीब प्रजापति समाज के लोगों का शादी विवाह भी संपन्न होता था धर्मशाला में प्राचीन समय से पंचायत का स्थल माना जाता था मंदिर के नाम पर इन प्राचीन स्थलों को मनमानी तरीके से गिराया जा रहा है जबकि मंदिर के नाम पर सुरक्षित भूमि पर जबरन स्थानीय लोगों का कब्जा कायम है इससे पूरा प्रजापति समाज आकोॖशित है कल दिनांक 22 जुलाई 2024 को जिला धिकारी को प्रजापति समाज के लोगों ने विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया इस प्रजापति धर्मशाला का धवस्तीकरण रोक नहीं गया तो आने वाले उपचुनाव में सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है पूरा प्रजापति समाज उपचुनाव फूलपुर में इसका जोरदार विरोध करेगी पूरा प्रजापति समाज इस सरकार की निंदा करती है

एक टिप्पणी भेजें

 
Top