रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

कई पत्रकार संगठन के पदाधिकारी ने प्रयागराज पुलिस आयुक्त से मिलकर मृतक पत्रकार पिंटू सिंह के मामले में जांच कराए जाने का किया मांग


 प्रयागराज कई पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने प्रयागराज पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर मृतक पत्रकार पिंटू सिंह के मामले में जांच की मांग की है और कहा वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रप्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह दिनांक-21-07-024 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी जिससे हम सब बहुत दुःखी है शाम लगभग 8.00 बजे एक आर्टिका गाडी के द्वारा जोरदार टक्कर मार कर जख्मी कर दिया गया था वरिष्ठ पत्रकार अपने कलम से हमेशा सच व उजागर करते थे इस घटना को निष्पक्ष जाँच कराकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से सच उजागर करने की मदद करें। यह घटना मार्ग दुर्घटना है या माफियाओं द्वारा उनकी हत्या करायी गयी है। यह स्पष्ट हो सके। उक्त घटना से सब पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए पत्रकार पिंटू सिंह जारी का इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण उनका देहांत हो गया था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे की सड़क दुर्घटना नहीं, एक साजिश थी या फिर कुछ और जिसके चलते सोमवार को पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के तहसील उपाध्यक्ष मनोज कुमार बिंद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील उपाध्यक्ष रामबाबू पटेल अपने दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्षता से जांच की मांग की है। जिसमे,पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ यमुनापार अध्यक्ष परवेज आलम,रामबाबू पटेल,अनिल बिंद,प्रदीप पटेलआदि पत्रकार मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

 
Top