प्रिन्स प्रजापति
प्रतापगढ़:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह थाना बाघराय द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से वैज्ञानिक साक्ष्यों/ मैन्यूअल साक्ष्यों व पूछताछ के क्रम में बीते दिनों शनिवार को मृतका ललिता देवी उम्र करीब 50 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से काटकर हत्या कर फील्ड युनिट की मदद से आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की अभियुक्त रामकुमार पटेल पुत्र मयाराम पटेल निवासी छमऊ शुक्ल का पुरवा हरिहरपुर थाना बाघराय उम्र 51 वर्ष पूछने पर बताया कि मैं 02 भाई हूँ, मै बडा हूं, छोटा भाई शिवकुमार है। दोनों भाइयों की शादी हो चुकी है। हम दोनों भाई अलग हो गये हैं, मेरी पत्नी का नाम ललिता देवी जिसकी उम्र 50 वर्ष थी। मेरे पिता जी मयाराम पटेल पुत्र स्व0 लल्लू राम पटेल रेलवे विभाग में सर्विस करते थे तभी से हमारा उनसे सम्बन्ध ठीक नहीं था। वह वर्ष 2016 में रेल विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी उम्र इस समय लगभग 69 वर्ष के करीब होगी। रिटायरमेंट के बाद भी मेरी उनसे बात चीत नहीं होती थी। मेरे पिता जी पहले से ही मुझसे पता नहीं किस कारण ईष्र्या करते थे। मै उनसे बातचीत नहीं करता था इसी कारण रिटायर होने के पश्चात मुझे कोई पैसा नहीं दिये। तब से हमारी उनके प्रति भावना ठीक नहीं थी, मै उनसे घृणा करता था। मेरी मृतका पत्नी ललिता देवी मेरे पिता जी को मेरे मना करने के बावजूद भी खाना देती थी और बातचीत करती थी। मैने कई बार अपनी पत्नी को समझाया कि मेरे पिता जी से मेरे सम्बन्ध अच्छे नहीं है फिर तुम उन्हे खाना क्यों देती हो, मेरे समझाने के बावजूद भी वह कई बार चोरी छिपे खाना देती रही तथा उनसे बातचीत करती रही। यह बात मुझे नागवार लगती थी और फिर मैने तय कर लिया कि अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दूंगा। शुक्रवार को मेरी पत्नी से मेरा काफी वाद विवाद हुआ था तथा इसके पूर्व भी मेरी पत्नी से कई बार कहा सुनी हुई थी। योजना के तहत शुक्रवार की रात में खाना पीना खाकर घर के बाहर सीमेन्ट की चादर से बनी छप्पर के नीचे मै व मेरी पत्नी आस पास में चारपाई लगाकर सो रहे थे। पूर्व से योजना के तहत अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए मैं घर से धारदार बांका लाकर छुपाकर पहले से रख दिया था। उस रात में मुझे नींद नहीं आ रही थी जब मेरी पत्नी गहरी नींद में थी तब मै मौका पाकर दिनांक 12/13.07.2024 की रात करीब समय लगभग 03.00 या 3.30 बजे छुपाये गये धारदार बांका से अपनी पत्नी के उपर प्राण घातक हमला कर दिया। वह कसमसाई उसकी आवाज न निकले इसिलिए मैने उसी बांके से कई बार अपनी पत्नी के शरीर के उपरी हिस्से व गर्दन पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मैं अपने बचने के लिए लोगों के कहने पर पुलिस को गुमराह में रखते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मैने जो अण्डर बियर व बनियान पहना था उस पर भी खून के धब्बे लगे हुए थे। जिस धारदार बांका से मैने अपनी पत्नी की हत्या की थी, अण्डर बियर व बांका जिसमें खून के धब्बे लगे हुए अपने घर में छुपाकर रखा था। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त विवेचना प्रभारी निरीक्षक बाघराय श्री प्रदीप कुमार के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त रामकुमार पटेल पुत्र मयाराम पटेल को मंगलवार समय करीब 23.55 बजे अभियुक्त के घर से मय आलाकत्ल के साथ बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भृगुनाथ मिश्रा, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल बाबी चौधरी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top