जानकारी अनुसार स्थानीय गांव के उत्तर टोला (गोविंद राय पट्टी) निवासी सुनील उपाध्याय पुत्र स्व. ताड़केश्वर उपाध्याय शुक्रवार की शाम अपनी मोटर साइकिल से शाम 8:30 बजे से स्टेशन की तरफ घर जा रहे थे की गहमर ईदगाह के पास भदौरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पीकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही 50 वर्षीय भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सुनील उपाध्याय की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पीकअप को पकड़ने के लिए सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट नसीम खान
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें