कारपेंटर पति ने कराई पढ़ाई लेखपाल बनते ही छोड़ गई पत्नी।
🅰️✍️ उत्तर प्रदेश -
खबर यह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से जहां पर नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा हैं। यह यूपी के झांसी की रहने वाली हैं। आज रिचा विश्वकर्मा लेखपाल बन गईं हैं।
इन्होंने लेखपाल बनते ही पहला काम अपने पति को छोड़ने का किया। 5 साल पहले दोनों मिले थे और 2 साल पहले लव मैरिज शादी कर ली थी।
नीरज ने अपनी पत्नी को पढ़ाया था, किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने दी और आज नीरज को उसका ईनाम मिल गया है।
यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि के साथ पूनम चौरसिया की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें