रिपोर्ट लालचंद प्रजापति 

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न -


कोहड़ारघाट - भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वा स्थापना दिवस और मेजा इकाई का शपथ समारोह का कार्यक्रम सोमवार को मेजा ऊर्जा निगम गेस्ट हाउस कोहड़ार मे संपन्न हुआ।  
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय रहे। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उपाध्याय जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थापना दिवस और संघ के बिस्तार का विस्तृत रूप से उल्लेख किया और संघ से जुड़े पत्रकारों को नई ऊर्जा के साथ पत्रकारों को निष्पक्ष खबर लिखने और ईमानदारी से पत्रकारिता करने पर जोर दिया। बबलू सिंह कवि व प्रेम कुमार जैन अपने कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में बैठे लोगों को ताली बजाने पर मजबूर किया। प्रयागराज के सभी तहसीलों के अलग-अलग अखबार व चैनल के सैकड़ो पत्रकार इकट्ठा हुए। मेजा तहसील इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को शपथ दिलाया गया। मंच का संचालन अनिल कुमार शुक्ला ने किया। संघ के तहसील इकाई मेजा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह यादव व मेजा इकाई के पदाधिकारी ने पत्रकारों व समाजसेवीयों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाषणकर ओझा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ हौसला प्रसाद सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद पांडे,संतोष कुमार जैन,डॉ अनिल पटेल, चंद्रभान सिंह यादव, विनोद कुमार मिश्रा,अश्वनी जैन,अजीत कुमार निषाद, राकेश कुमार,राजेंद्र प्रसाद मिश्र,आशुतोष शुक्ला, गोपाल जी यादव,धनंजय प्रजापति, सतीश विश्वकर्मा, लालचंद प्रजापति, हिमांशु तिवारी,समीर बेदी,दिवाकर पाल, जयशंकर भास्कर और संघ के हडिया इकाई के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top