रिपोर्ट श्याम जनम यादव
अतरौलिय दिनांक 02.07.2024 को आवेदक साहिल विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल विश्वकर्मा निवासी महादेवपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ के खाते से 12,000/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33107240084384 पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार व अंकित मिश्रा थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 12000/- रूपये वापस करा दिया गया ।
आवेदक 33107240084384 के प्रार्थना पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में साईबर हेल्पडेस्क टीम मो0 शाहिद खां, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार व अंकित मिश्रा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 20.07.2024 को आवेदक के खाते में कुल 12000/- रूपये वापस कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें