रिपोर्ट पदमाकर पाठक 

मां के साथ घायल सोनम और रेखा ने आरोप लगाया की मेरे पड़ोसी काफी मनबढ़ और दबंग किस्म के लोग है।


सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव में पड़ोसी का दंश झेल रहा एक घायल परिवार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। मां के साथ घायल सोनम और रेखा ने आरोप लगाया की मेरे पड़ोसी काफी मनबढ़ और दबंग किस्म के लोग है। गुरुवार की देर रात पड़ोसीयो ने साजिशन पुरानी, रंजिश के तहत अन्य 15 लोगो के साथ घर में घुसकर परिवार के सदस्यो के साथ मार पीट की है। परिवार में तीन महीने की गर्भवती रेखा भी घायल हुई है और पीड़ित पक्ष को काफी चोटे आई है। पीड़ित ने आरोप लगाया की जब इस बात की शिकायत उन्होंने थाने में की तो उनकी एक न सुनी गई डॉक्टरी मुआयन कराने की बजाय उल्टा देर रात तक थाने में बैठा दिया गया। थक हार कर पीड़ित परिवार किसी तरह से जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top