Breaking News 

             Prayagraj 

प्रयागराज - 🅰️✍️यमुनापार की माटी से मेरा पारिवारिक रिश्ता–सांसद उज्जवल रमण सिंह।

खबर है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से जहां पर 
 ‘यमुनापार की माटी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और हमेशा रहेगा’ उक्त उदगार इलाहाबाद के नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रकाश बालिका इंटर कॉलेज डीहा बाजार में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि करछना विधानसभा के वीर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने तपती दोपहरी में अपनी जान की बाजी लगाकर चुनाव जिताने का कार्य किया है जो बधाई के पात्र है। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि सन 1974 से लेकर आज तक आपका प्यार दुलार मेरे परिवार को मिला है जिसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। जो भी कार्य मेरे द्वारा अपेक्षित होगा मैं करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद आदिवासी ग्राम प्रधान डीहा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू ने कहा कि बीस हजार की जीत करछना विधानसभा के कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण तिवारी, रामदेव निडर, डॉ उमेश यादव, छोटेलाल शर्मा, कमलेश पुष्कर, विनय कुशवाहा, केशव विश्वकर्मा, मो. नसीम अंसारी, राम राज भारतीया, डॉ. हरिहर देव, सीताराम यादव, साहब लाल आदिवासी, गजेंद्र तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वर पाण्डेय, विजयराज सिंह, प्रमोद गिरी, राजेश्वर यादव, संदीप माली, नंदलाल, अरुण यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ विजय बाबू ने नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत किया तथा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रयागराज से संवाददाता पूनम चौरसिया की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top