रिपोर्ट राजेश शर्मा
राजस्थान के चिड़ावा में क्या ये उचित है या अनुचित है बताए कोई दया पूर्वक गंभीरता पूर्वक
जयपुर, राजस्थान,29 मई 2024 राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत चिड़ावा कस्बे में माननीय पूर्व प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा के नजदीक स्थित सार्वजनिक शौचालय की जो स्थित फोटोज के नजर आ रही है वो उचित है अनुचित है क्या कोई माननीय सम्माननीय दयालु अथॉरिटी साहब बताएंगे क्या दया पूर्वक गंभीरता पूर्वक, ऐसी खबर है ।
राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत चिड़ावा कस्बे में अठाईस मई दो हजार चौबीस को जब माननीय सम्माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा के नजदीक स्थित सार्वजनिक शौचालय के जब फोटो वीडियो बनाए गए तो उनकी स्थित ये नजर आई कि उनमें काफी गंदगी अशुद्धता नजर आई । और फोटोज में ये भी नजर आया कि शौचालय में शौच के हाथ धोने के लिए नल टोंटी भी नदारद थी । क्या माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी दयालु राजस्थान मुख्य मंत्री महोदय भजन लाल शर्मा , माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी संबंधित मंत्री महोदय और माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी झुंझुनूं कलेक्टर महोदया क्या माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी स्थानीय अथॉरिटी साहब को क्या इस बात के लिए आदेशित करेंगे या नहीं करेंगे कि उक्त सार्वजनिक शौचालय को नियमानुसार सुचारू किया जाए और क्या इस शौचालय को साफ सफाई पूर्ण सुचारू सुविधायुक्त किया जायेगा या नही किया जायेगा क्या ये भविष्य के गर्भ में है या नही है बताए कोई दया पूर्वक गंभीरता पूर्वक । हमारा अखबार /चैनल/पोर्टल सभी नियमों का पालन करते हुए सबसे दया मांगकर कातर विनम्रता पूर्वक गंभीरता पूर्वक ये पूछना चाहता है कि यदि चिड़ावा के उक्त रास्ते और स्थान पर यदि किसी को शौच जाने की तलब हो जाए तो वो कहां जाएगा, उसमें क्या बीतेगी क्या इस प्रश्न की स्थिति पर क्या किसी माननीय सम्माननीय बुलंद इकबाल धारी अथॉरिटी ने क्या कभी विचार किया है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें